#LoksabhaElection2019- नये वोटरों ने दिया सजग नागरिकता का परिचय

0
480
New Voters in Bokaro, who casted their votes fist time in life.

बोकारो ः 18 वर्ष की उम्र पर पहुंचे नये मतदाताओं में पहली बार वोट डालने का खासा उत्साह बोकारो में देखा गया। चास-बोकारो के विभिन्न बूथों पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियां बतौर वोटर पहली बार पहुंचे और पूरी प्रसन्नता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चास निवासी सोनल खंडेलवाल ने अपने भाई के साथ पहली बार मतदान दिया, तो बोकारो के सेक्टर-12सी में पूजा कुमारी, दुंदीबाद निवासी सरस्वती कुमारी और सेक्टर-2डी निवासी स्मृति सिंह ने पहली बार वोटिंग की। सबों ने कहा कि पहली बार उन्हें वोट कर काफी अच्छा लगा। सोनल ने कहा कि वह एक जागरुक नागरिक है और सबको हमेशा ही अपना वोट अवश्य देना चाहिये।

  • Varnan Live.
Previous articleतपिश को देकर मात उमड़ पड़ी जमात
Next articleBallets beat Bullets : नक्सलियों के गढ़ में भारी रही लोकतांत्रिक धमक
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply