New Voters in Bokaro, who casted their votes fist time in life.
बोकारो ः 18 वर्ष की उम्र पर पहुंचे नये मतदाताओं में पहली बार वोट डालने का खासा उत्साह बोकारो में देखा गया। चास-बोकारो के विभिन्न बूथों पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियां बतौर वोटर पहली बार पहुंचे और पूरी प्रसन्नता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चास निवासी सोनल खंडेलवाल ने अपने भाई के साथ पहली बार मतदान दिया, तो बोकारो के सेक्टर-12सी में पूजा कुमारी, दुंदीबाद निवासी सरस्वती कुमारी और सेक्टर-2डी निवासी स्मृति सिंह ने पहली बार वोटिंग की। सबों ने कहा कि पहली बार उन्हें वोट कर काफी अच्छा लगा। सोनल ने कहा कि वह एक जागरुक नागरिक है और सबको हमेशा ही अपना वोट अवश्य देना चाहिये।