‘माता कालिका महाकाल महारानी भवानी…’
- काली पूजा पर बोकारो में बही संगीत-रसधार
बोकारो : कालीपूजा के उपलक्ष्य में गत वर्षो की भांति इस बार भी मैथिली कला मंच, काली पूजा ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर- 2 स्थित श्यामा माई मंदिर में शास्त्रीय एवं सुगम संगीत के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय लब्ध-प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी गायकी से ऐसा समा बांधा कि रातभर सोता मंत्रमुग्ध हो झूमते रहे। एक तरफ मां काली की विधिवत भव्य पूजा होती रही, वहीं दूसरी ओर संगीत की सरिता प्रवाहित होती रही।
मुख्य आकर्षण का केंद्र सुरमणि सम्मानित बोकारो के प्रसिद्ध संगीतज्ञ पंडित नरेश सिन्हा का गायन रहा। विभिन्न रागों एवं तालों में निबद्ध उन्होंने अपनी गायकी से सबको मोहित कर दिया तथा मंदिर परिसर ही नहीं, आसपास का पूरा इलाका तालियों की गड़गड़ाहट से रातभर गूंजता रहा। उन्होंने राग अड़ाना में ‘माता कालिका महाकाल महारानी भवानी’… से अपनी गायकी शुरू की। इसके बाद राग दुर्गा में ‘जय दुर्गे दुर्गति परिहरिणी…’ राग मालकोश में ‘माता शारदे…’ एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति की।
जिस प्रकार उन्होंने अपनी गायकी का दम दिखाया, ठीक उसी तरह तबले पर उनके साथ संगत कर रहे सुविख्यात तबलावादक पं. बच्चनजी महाराज ने ऐसी धमाकेदार पेशकश की श्रोता तालियां बजाते और झूमते नहीं थक रहे थे। कार्यक्रम का संचालन मैथिली कलामंच काली पूजा ट्रस्ट के महासचिव सुनील मोहन ठाकुर ने किया।
नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ-
Facebook- facebook.com/mithilavarnan
Follow us- twitter.com/mithila_varnan
- Varnan Live.