चास (बोकारो)। चासवासियों को जल्द ही एक और नए पार्क की सौगात मिलने जा रही है। चास नगर निगम की ओर से अमृत योजना के तहत भोलूर बांध में हाईटेक पार्क का शिलान्यास रविवार को महापौर भोलू पासवान ने किया। इस मौके पर श्री पासवान ने कहा कि चार महीने में भोलूर बांध में हाईटेक पार्क बनकर तैयार हो जायेगा। पासवान ने कहा कि चास के विकास के लिये भले ही उन्हें हजारो बार जेल जाना पड़े, इसके लिये वह तैयार हैं, परंतु चास का विकास जरूर करेंगे। चास नगर निगम लोगो की समस्याओं का समाधान कर रहा है।
उन्होंने 24 घंटे लोगों का काम करने का दावा किया। कहा कि बोकारो जिले में कई विधायक बने, पर चास की समस्या का किसी ने भी समाधान नहीं किया। सब यहां के वोट से जीते, पर चास में समस्या को झांकने तक का काम नही किया। उन्होंने दावा किया कि चास की समस्या को वह भली- भांति जानते हैं। मेयर बनने के चार साल में चास का जितना विकास हुआ, वह पिछले 40 सालों में भी नही हुआ। चास का नाम देश के मानचित्र पर जल्द नजर आयेगा। इस मौके पर नंदलाल मोदक, संजय सिंह, जुबिल अहमद, सत्यनारायण मोदक, बाबू सिन्हा, प्रगति शंकर, शंकर सिन्हा, अभिजीत मोदक, राधेश्याम, मोहन, मैक्स मिंटू, गणेश रजक के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
- Varnan Live Report.