– Our Correspondent.
बोकारो। उपायुक्त कृपा नन्द झा ने बुधवार को जिले के सभी नौ प्रखंडों के अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ‘कृषि आर्शिवाद योजना‘ के तहत निबंधित किसानों के निबंधन डेटा को अपलोड करने के कार्य को शीघ्र-अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त श्री झा ने बैठक आयोजित होने से पूर्व तक अपलोड हो चूके डेटा के रिपोर्ट पर समीक्षा करते हुए कल अपराह्न 12.00 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत डेटा को अपलोड करने के कार्य को हर हाल में संपन्न करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त झा के अनुसार बोकारो जिले के लगभग 66 हजार किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आर्शिवाद योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल के लिए पाँच हजार रूपये प्रति एकड़ के दर से, अधिकतम 25 हजार रूपये, राज्य सरकार के तरफ से दिये जायेंगे। इन पैसों से किसान खाद्, बीज, पंपसेट आदि खरीद पायेंगे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंदनकियारी रविन्द्र कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नावाडीह प्रभाष चन्द्र दास, अंचलाधिकारी, चन्द्रपुरा दीप्ति प्रियंका कुजूर, अंचलाधिकारी, चास द्वारिका प्रसाद द्विवेदी, अंचलाधिकारी, नावाडीह अंगरनाथ स्वर्णकार सहित अन्य उपस्थित थे।
– Varnan Live Report.