– Our Correspondent
बोकारो। उपायुक्त कृपा नन्द झा की अध्यक्षता में जिले में चल रहे विभिन्न विकास संबंधी कार्यों के प्रगति की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान झा ने ओएनजीसी के द्वारा बोकारो जिले में कोल बेड मिथेन के निष्कर्षण हेतु जमीन अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। साथ ही रैयतों के जमीन के मुआवजे का भुगतान ससमय करने का निर्देश दिया। वहीं NH 32 के लिए अधिग्रहित किये गये जमीन के मुआवजे के मामलों की सत्यता की जांच कर लंबित भुगतान अविलंब करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में उपस्थित अनुमण्डल पदाधिकारी (चास) हेमा प्रसाद को बोकारो हवाई अड्डा परिसर के आस-पास बने अवैध झोपड़ पट्टी को हटाने के लिए दबाव बनाने को कहा।
उनके अनुसार बोकारो हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य अगामी दो माह के अंदर संपन्न करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) प्रेम रंजन, एलआरडीसी जेम्स सुरीन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एपी त्रिपाठी, सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी, ओएनजीसी के प्रतिनिधि, एनएचएआई के प्रतिनिधि, भारतीय विमानन प्राधिकरण बोकारो हवाई अड्डा के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।
- Varnan Live Report.