बाढ़-पीड़ितों की मदद को आगे आया मिथिला सांस्कृतिक परिषद

0
689

बोकारो। बिहार के मिथिलांचल एवं आसपास के इलाके में विगत कई दिनों से बाढ़ की भीषण त्रासदी झेल रहे लोगों की मदद को लेकर बोकारो में मैथिलों की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने अपना कदम आगे बढ़ाया है। बाढ़-पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने तथा अन्य मदद पहुंचाने के उद्देश्य से परिषद ने स्थानीय मैथिलवृंदों के आपसी सहयोग से एकत्रित 45 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।

                  शनिवार को उक्त राशि का चेक बाढ़-पीड़ितों की सेवा में कार्य कर रही मिथिला स्टूडेन्ट यूनियन के खाते में जमा करा दी गयी। सेक्टर-4ई स्थित परिषद-संचालित मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान परिषद के अध्यक्ष सह बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक कुमुद कुमार ठाकुर व महासचिव राजेन्द्र कुमार ने अग्रेतर कार्य के लिये उक्त चेक संबंधित कार्यकर्ताओं को सुपुर्द किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ठाकुर ने बाढ़-पीड़ितों के लिये सहायता राशि के संकलन को सराहनीय व प्रेरणाप्रद कार्य बताते हुए समाज के सभी सक्षम लोगों से एेसी सेवा में बढ़-चढ़कर आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुसीबत में फंसे जरूरतमंद लोगों को समय पर मदद मिलना उनके लिये काफी महत्वपूर्ण होता है और यही असल मानवता का परिचायक है। महासचिव राजेन्द्र कुमार ने आगे भी परिषद की तरफ से इस प्रकार के सामाजिक कार्य जारी रखने की बात कही। मौके पर राशि संकलन में बहुमूल्य भूमिका निभाने वाले मनोज झा, संतोष मिश्रा व मायानंद झा सहित रवीन्द्र झा, अरुण पाठक, सुनील मोहन ठाकुर, मिथिलामहिला समिति की अध्यक्ष अंजु झा, सचिव उषा झा, कोषाध्यक्ष संगीता मिश्रा आदि उपस्थित थे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply