– Our Correspondent.
बोकारो : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया ग्राम में 50 वर्षीय दुर्योधन माहथा नामक एक व्यक्ति की हत्या से शुक्रवार को सनसनी फैल गयी। सुबह उसकी लाश उसके घर के भीतर बरामद की गयी। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची चास मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का ही मामला प्रतीत हो रहा है। चास के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बहामन टूटी ने कहा कि मामला हत्या का ही है। किसी लोहे के कम धारदार वाले सामान से उसकी हत्या की गयी है। उसके सिर और गर्दन बुरी तरह कटे व कुचले से पाये गये हैं। हत्या का कारण पूछे जाने पर एसडीपीओ ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट बता पाने में अपनी असमर्थता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस पहलू पर जांच की जा रही है।
मृतक इधर-उधर मजदूरी कर अपना भरन-पोषण करता था। एसडीपीओ के अनुसार अपने घर में वह अकेला ही रहा करता था। वह शादी-शुदा भी नहीं था। उसका भाई वीरेन्द्र माहथा चास में रहा करता है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा मामले के पूर्ण अनुसंधान के बाद ही घटना के कारण को लेकर वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इधर सूत्रों के अनुसार घटना के पीछे जमीनी विवाद होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।घटना को लेकर पूरे बिजुलिया गांव में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। एसडीपीओ बहामन टूटी के अलावा चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नूतन मोदी व अन्य पुलिसकर्मियों ने टीम ने खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल पर छानबीन भी की, परंतु समाचार लिखे जाने तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका था।
– Varnan Live Report.