संवाददाता
बोकारो : केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री रघुवर दास 11 अगस्त को बोकारो पहुूंच रहे हैं। वे यहां एचपी के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, पीओएल टर्मिनल के साथ-साथ साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। समारोह में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, राज्य सरकार के मंत्री अमर बाउरी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण सहित कई गणमान्यजन भी उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवास पर जिला अध्यक्ष बिनोद महतो ने मंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक कर उनके भव्य स्वागत का निर्णय लिया।
मौके पर विधायक ने कहा कि 11 अगस्त बोकारो के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने बताया कि बोकारो में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का सपना आने वाले दो वर्षों में साकार हो जाएगा। बालीडीह के स्थित बियाडा कार्यालय के बगल में 1.45 एकड़ जमीन पर साफ्टवेयर के साथ इलेक्ट्रोनिक का भी केंद्र बनाया जाएगा, ताकि एसटीपीआई की मदद से बियाडा क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक वस्तुओं के निर्माण करने वाली इकाई की स्थापना हो सके। इस केंद्र की स्थापना से रोजगार का अवसर बढ़ेगा। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी ने दी। पेट्रोलियम मंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन की पुष्टि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों ने भी की।
– Varnan Live Report.