संवाददाता
बोकारो : केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिले के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाकर उनको इन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने व लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की आकांक्षा के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बोकारो ने अपने वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे चरण के चौथे दिन नावाडीह प्रखंड के गोनियाटो पंचायत एवं पलामू पंचायतों में स्थित पंचायत भवन में जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाया गया। इस वृहद जन-जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे चरण के चौथे दिवस पर मुख्यमंत्री जनसंवाद के बोकारो जिला समन्वयक अरविंद कुमार ने जनसंवाद केंद्र की कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी सभी उपस्थित ग्रामीणों को उपलब्ध करायी। ग्रामीणों को कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद आपके शिकायतों के समाधान हेतु एक अनोखा माध्यम है। जनसंवाद केंद्र सीधा मुख्यमंत्री के निगरानी में संचालित होता है तथा इस मंच से प्राप्त मामलों की समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं ’सीधी बात’ कार्यालय आयोजित कर करते हैं।
जिला समन्वयक ने मुख्यमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना आयुष्मान भारत योजना, 108 द्वारा एंबुलेंस सेवा के अलावा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, महिलाओं के लिए एक रुपये में जमीन-रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित लगभग 30 प्रकार की महत्वपूर्ण जन- कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित सभी ग्रामीणों को देते हुए उनको इन इस योजना से जुड़कर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। मौके पर गोनियाटो पंचायत के मुखिया गणेश सोरेन, पलामू पंचायत के उप मुखिया भागीरथी महतो, पलामू पंचायत के सचिव भरत लाल स्वर्णकार, ग्राम रोजगार सेवक ईश्वर साव, पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव, स्वयंसेवक, सेविका, सहायिका सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
– Varnan Live Report.