कन्या पूजन से ‘गुटखा गैंग’ फिर देगा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संदेश

0
729

संवाददाता
बोकारो :
बोकारो में विगत कई वर्षों से आमलोगों में गुटखा-सेवन के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाने के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों से जुड़ी संस्था गुटखा गैंग (गुटखा उन्मूलन दस्ता) की ओर से इस वर्ष भी आगामी दुर्गापूजा की सप्तमी को 501 कन्याओं का भव्य पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इससे संबंधित निर्णय मंगलवार को संस्था की एक बैठक में लिया गया। अध्यक्ष संतोष वर्णवाल ने कहा कि आगामी पांच अक्तूबर को महासप्तमी को हर साल की भांति इस वर्ष भी 501 कन्या पूजन, भोजन, एवं उपहार-वितरण कार्यक्रम किया जायेगा। इस कार्य में हेल्पिंग हैंड्स, डाक बम सेवा समिति, चास, गणेश मंडली, बोकारो, युवा मंच एवं ज़िला प्रशासन से भी सहयोग लिया जायेगा। संतोष ने कहा कि इस कन्या-पूजन में जात-पात, धर्म से ऊपर उठकर कन्यायें भाग लेती हैं। लगभग 101 कन्या मुस्लिम घरों से आती हैं और साथ में उनकीं मां भी आती हैं, जो सभी कन्या को सजाने एवं प्रसाद खिलाने का भी काम करती हैं। इस कन्या पूजन के माध्यम से बेटी पढाओ, बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाने का काम गुटखा गैंग के सदस्य कर रहे हैं। संतोष ने कहा कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। बैठक में दीपक चन्द्र बाउरी, ललन शर्मा, बबलू कसेरा, टिंकू, डा. पीके वर्मा, अजीत बरनवाल, तरुण कुमार, समीर कुमार, निताई बाउरी, गोपी सुवर्णकार, सुदाम कुमार, राजू कुमार, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, श्याम बाउरी, ललन कुमार, मुन्ना गुप्ता, अमर बाउरी आदि मौजूद थे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply