संवाददाता
बोकारो। सर्द हवाओं के हल्के झोंके के साथ सिहरन भरी शीतलहरी का कहर बोकारो में पिछले दो-तीन से लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल-बदला सा रहा। प्रातःबेला से ही हाड़ कंपा देने वाली सर्द हवाएं चलने लगीं। थोड़ी देर के लिए धूप निकली, लेकिन शीतलहरी के आगे उसकी एक न चली। गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले दो दिनों तक भी यही स्थिति बने रहने की संभावना है। यानी इलाके में ठंड अब अपने परवान की ओर बढ़ता जा रहा है। पूस की हवा और कनकनी से बच्चे, बूढ़ों को अधिक परेशानी हो रही है। एक तो सुबह घना कोहरा और उसके बाद कनकनी। स्थिति ऐसी है कि जगह-जगह लोग दिन में ही अलाव तापते देखे जा रहे हैं। सुबह-शाम अत्यावश्यक कार्य होने पर ही लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। ज्यादातर समय घर से निकलने से वे हिम्मत नही जुटा पा रहे। दिन में ही सड़क पर निकले लोग स्वेटर, जैकेट, सिर पर टोपी आदि पहने दिख रहे हैं। गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बाजारों में बढ़ गई है। इस बढ़ती ठंड के बावजूद अब तक प्रशासन की तरफ से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गरीब तबके के लोगों को खासकर ज्यादा परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चाय दुकान, बाजार आदि जगहों पर सुबह- शाम में कंपकंपाते मजदूर, राहगीर व स्थानीय लोग कागज के टुकड़े व पुआल जलाकर ठंड से राहत पाते दिख रहे हैं।
– Varnan Live Report.