संवाददाता
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल के राजाबाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 15 में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत केंद्र के बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बेरमो के डाॅ कुमार मनीष ने केंद्र के 35 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डाॅ कुमार मनीष ने कहा कि देश में जन्म लेने वाले सौ बच्चों में से 6-7 बच्चे जन्म संबंधी विकार से ग्रस्त होते हैं। हा कि जन्म संबंधी विकारों के कारण नवजातों की मृत्यु इसके कारण होती है। पोषण संबंधी विभिन्न कमियों की वजह से बच्चे विभिन्न प्रकार के विकारों से ग्रस्त होते हैं। शुरूआती बालपन में विकासात्मक अवरोध भी बच्चों में पाया जाता है। यदि इन पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो यह स्थायी विकलांगता का रूप धारण कर सकती है। कहा कि बच्चों में कुछ प्रकार के रोग बेहद आम है। जैसे दांत, हृदय संबंधी अथवा श्वसन संबंधी रोग। यदि इनकी शुरूआती पहचान कर ली जाय तो उपचार संभव है। इन परेशानियों की शुरूआती जांच और उपचार से रोग को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है.जिससे अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आती और बच्चों में सुधार होता है। शिविर मेें जांच के दौरान 6 वर्षीय अर्श की भी जांच की गयी और उसकी माता को आवश्यक निर्देश देते हुए रिम्स या रिनपास में ले जाकर इलाज करवाने की सलाह दी गयी। बच्चे की मां ने डाॅक्टर को बताया कि उसका इलाज एवं दवा चल रहा है। मौके पर केंद्र की सेविका तबस्सुम आरा, सहायिका जुलेखा खातून सहित बच्चों की मां मौजूद थीं।
– Varnan Live Report.