बोकारो पहुंचे शंकराचार्य, धर्मावलंबियों ने किया स्वागत

0
568
बोकारो : पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती गुरुवार रात बोकारो पहुंचे। राजधानी एक्सप्रेस से पहुंचे शंकराचार्यजी का यहां बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पहुंचे धर्मावलंबियों ने जोरदार स्वागत किया। इस क्रम में पूरा स्टेशन परिसर जय जगन्नाथ और शंकराचार्यजी की जय-जयकार से गुंजरित हो उठा।
20191226_223755
  बता दें कि शंकराचार्य की ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 11 घंटे विलंब से पहुंची। इसके कारण बोकारो क्लब में पूर्व निर्धारित उनकी धर्मसभा नहीं हो सकी। रात लगभग साढ़े आठ बजे यहां स्टेशन पर आगमन के बाद पीठाधीश्वर को 118, लोहांचल में लाया गया। वहां रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से वे जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें सीधे आमलोगों से वे धर्म-संस्कृति को लेकर रू-ब-रू होंगे और उनकी जिज्ञासाएं भी मिटाएंगे।
      शंकराचार्य के स्वागत के दौरान ललन सिंह, राम अयोध्या सिंह, ओम पांडेय, शैलन्द्र पांडेय, अजय चौधरी दीपक, साकेत सिंह, बचन सिंह, अश्विनी सिंह, प्रो. अनिल सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह, विपिन ठाकुर आदि मौजूद रहे।
– Varnan Live Report.

Leave a Reply