लॉकडाउन में वेदांता इलेक्ट्रोस्टील नहीं करेगी वेतन-कटौती, DC को सहमति पत्र सौंपा

0
814

बोकारो : लॉकडाउन के दौरान वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी अपने किसी भी कर्मी का न तो वेतन काटेगी और न ही एक भी कर्मचारी को काम से बाहर निकालेगी। इस आशय को लेकर कंपनी के वरीय अधिकारियों ने डीसी मुकेश कुमार को एक सहमति पत्र सौंपा। रविवार को डीसी ने कंपनी के अधिकारियों के साथ गोपनीय शाखा में बैठक की। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

इसी बीच वेदांता समूह के इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड से आये वरीय अधिकारियों ने डीसी को सहमति पत्र सौंपते हुए भरोसा दिलाया कि लॉकडाउन की अवधि में सभी कर्मियों का वेतन दिया जाएगा। वेतन राशि की न ही कटौती की जाएगी और न ही किन्ही कर्मी को कार्य से हटाया जाएगा। उन्होंने प्लांट के अंदर या कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी बात कही। मौके पर मुख्य कार्मिक पदाधिकारी एस. वेंकटरमण तथा कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply