भुखमरी के कगार पर NTC के कामगार

0
334
मिल गेट पर जुटे कर्मचारी

न्याय के लिए दर-दर भटकते कर्मचारी : कोसिया

विशेष संवाददाता
मुम्बई : कोविड-19 के दौरान नेशनल टैक्सटाइल कॉरपोरेशन (NTC) की ओर से हजारों कर्मचारियों और कामगारों के लिए बुरी खबर आयी है। पता चला है कि सरकारी स्वामित्व वाली इस एनटीसी ने मई और जून से देश भर के अपने कामगारों और कर्मचारियों को वेतन देना बंद कर दिया है। इसके कारण मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं। इनके बीच इस बात से आक्रोश है कि कॉरपोरेशन ने अभी तक इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण भी जारी नहीं किया है।

Kosiya
इन कामगारों के साथ दोहरी दिक्कत यह है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान यह अपना विरोध जताने के लिए सड़क पर भी नहीं आ सकते। एनटीसी के अनुसूचित जाति जनजाति एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र कोसिया ने बताया कि उनके एसोसिएशन की तरफ से पीएमओ, लेबर मिनिस्ट्री और एनटीसी के सीएमडी को इस सन्दर्भ में विगत 24 जून को पत्र लिखकर कामगारों का वेतन भुगतान तुरंत करने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक इसका कोई जवाब नहीं आया। यहां सीएमडी द्वारा मजदूरों के मौलिक अधिकारों के साथ मजाक किया जा रहा है। श्री कोसिया के अनुसार उन्होंने कानून का उल्लंघन भी किया है।

Tata Mill

लेबर मिनिस्ट्री ने उनके पत्र का जवाब देते हुए इसे संबंधित विभाग को अग्रसारित किये जाने की बात कहते हुए उनसे सम्पर्क स्थापित करने की बात कही है। परंतु इसके बावजूद आज हालात यह है कि एनटीसी की तरफ से अभी भी इनका वेतन भुगतान नहीं किया गया है और ये मजदूर भूखों मरने के लिए मजबूर हैं।
सूत्रों के अनुसार एनटीसी को हर साल अपने कर्मचारियों, कामगारों और अधिकारियों को वेतन पर 350 करोड रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इसके तीन सौ मैनेजमेंट कर्मचारी और 7200 कर्मचारियों की हालत काफी खराब हो चली है। यहां तक कि जब मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था तो भी उस महीने में इनके वेतन में 25 से 40 प्रतिशत तक की भारी कटौती कर दी गई थी। श्री कोसिया ने सरकार के इस कदम को अमानवीय करार देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार की मंशा यही है कि एनटीसी को बंद कर दिया जाए और इनके कामगारों को उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया जाए।
कोसिया ने याद दिलाया कि एनटीसी का 1983 में इसीलिए टेकओवर किया गया था कि इसमें काम कर रहे कर्मचारियों और कामगारों की सामाजिक और मानसिक सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके। इस मिल के आम कामगारों को 15000 रुपये तक का मासिक वेतन मिलता है। लेकिन, उसमें भी कटौती किया जाना और पिछले कई महीनों से उनका वेतन भुगतान नहीं किया जाना सरकार और प्रबंधन की अमानवीयता को ही दर्शाता है।

  • Varnan Live Report.
Previous article#BREAKING : बोकारो में पुनः छह नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि
Next articleकोरोना से जंग में बड़ी जीत, एक साथ 29 लोग स्वस्थ हो लौटे; पर अब भी 58 केस एक्टिव
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply