बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में गुरुवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इस्पात भवन परिसर में आयोजित एक समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने उपस्थित समूह को भारत के संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एके सिंह, अधिशासी निदेशक (परियोजना) एवं अतिरिक्त प्रभार (कार्मिक एवं प्रशासन) आर. कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) डीके साहा, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। समारोह के दौरान उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) शान्ता एच. सिन्हा ने संविधान दिवस की पृष्ठभूमि की जानकारी भी दी। संविधान दिवस के अवसर पर बीएसएल में अपराह्न एक वेबिनार का आयोजन भी किया गया, जिसमें झारखण्ड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता इन्द्र्जीत सिन्हा ने भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत और मूल्यों पर जानकारी दी।
– Varnan Live Report.