संवाददाता
तालगड़िया (बोकारो) : वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा तथा स्वयंसेवी संस्था बिनोद बिहारी महतो मिशन के सहयोग से बाल यौन शोषण की रोकथाम व बाल अपराध के खिलाफ जागरुकता रथ चलाया गया। इसे लेकर बूढ़ी बिनोर, चंदाहा, सियालजोरी, छाताटांड़, तालगड़िया, बाटबिनोर, बिजुलिया समेत अन्य गावों में जागरुकता रथ से प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही पर्ची भी बांटी गई। मिशन के वालंटियर ने लोगों को समझाते हुए कहा कि बाल यौन शोषण गंभीर समस्या के साथ सबसे घृणित अपराध है। बच्चों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए समाज को जागरूक करना होगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को सचेत करना है। बोकारो जिला को बाल अपराध मुक्त करने के इस मुहिम में सभी की सहभागिता जरूरी है।
– Varnan Live Report.