बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल गोविंदपुर काॅलोनी निवासी तथा सीसीएल कर्मी मो इम्तियाज के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना शनिवार रात्रि की है। सीसीएल कर्मी अपनी बेटी की शादी में घर में ताला लगाकर सपरिवार गिरिडीह गये हुए थे। रविवार को गिरिडीह से लौटने के बाद सीसीएल कर्मी ने अपने आवास संख्या बी-33 के गेट सहित अन्य स्थानों का ताला टूटा हुआ पाया। घर में प्रवेश करते ही घर में रखे आलमीरा का ताला टूटा पाया एवं घर में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त था। बाद मेें सामान मिलाने पर सीसीएल कर्मी ने पाया कि चोरों ने आलमीरा में फर्नीचर बनाने वाले बढ़ई को देने के लिए रखा 35 हजार रुपया तथा लगभग 40 हजार रुपया मूल्य के चांदी एवं सोने के जेवरात की चोरी कर ली। चोरों ने घर में रखे दो लैपटाॅप एवं दो बाईक की चोरी नहीं की। सीसीएल कर्मी ने चोरी की सूचना स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह तथा यूनियन नेता रामेश्वर साव को दी। सूचना के आधार पर थाना के पीएसआई रवि कुमार शर्मा ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की। इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले का उदभेदन जल्द कर लिया जाएगा।
– Varnan Live Report.