
बोकारो। बोकारो जनरल अस्पताल में निकट भविष्य में कोरोना संक्रमितों का इलाज अत्याधुनिक प्लाज्मा थेरेपी विधि से हो सकेगा। जिले के डीसी राजेश सिंह ने इसे लेकर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक को दिया है। मंगलवार को डीएमएफटी प्रबंधकीय परिषद की बैठक उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में गोपनीय प्रकोष्ठ में की गई। डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति द्वारा बैठक में कुल 07 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। इनमें प्लाज्मा तकनीक पर काम करने की भी योजना थी।

उक्त बैठक में पहले सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक की अधियाच पर कोविड-19 के रोकथाम, टेस्टिंग एवं अन्य कोविड से संबंधित सामग्रियों के क्रय पर चर्चा की गयी। इसपर उपायुक्त श्री सिंह ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि सरकार के दिशा निदेशों एवं मापदंडों का अनुपालन करते हुए कोविड-19 से संबंधित सामग्रियों का क्रय किया जाय। उन्होंने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि कोविड 19 के लिए कार्य कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय का भुगतान शीघ्र करायें। साथ ही बोकारो जेनरल अस्पताल बोकारो में ब्लड प्लाज्मा थैरेपी सुविधा स्थापित करने को लेकर सिविल सर्जन को अग्रेतर कार्यवाई हेतु निदेशित किया। पीआरडी सूत्रों के अनुसार उपायुक्त श्री सिंह ने कोविड 19 की रोकथाम हेतु वाहन व फ्लेक्स होल्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश भी दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, वन क्षेत्र पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम सहित अन्य उपस्थित थे।
– Varnan Live Report.
प्रिय पाठक आपको रिपोर्ट कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर दें।
धन्यवाद!