बोकारो ः संयंत्र या कार्यस्थल पर चिकित्सा संबंधी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु इस्पातकर्मियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र द्वारा प्राथमिक चिकित्सा और इमरजेंसी केयर पर एक नया कॉम्पैक्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया है। प्राथमिक चिकित्सा और इमरजेंसी केयर पर प्रशिक्षण की श्रृंखला का प्रथम कार्यक्रम का आयोजन ओएचएस सेंटर के एचआरडी हाल में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) एके झा, महाप्रबंधक (ओएचएस) डॉ. टी. पाचाल, एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (ओएचएस) डॉ. आर. कुमार, उप महाप्रबंधक (ओएचएस) सुधीर भानु, उप महाप्रबंधक (ओएचएस) एसएम ठाकुर, ओएचएस की नर्सिंग सिस्टर एस. राय एवं एस. शर्मा सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए झा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम औद्योगिक संगठनों में अतिआवश्यक है तथा भारत सरकार के नए अधिसूचित स्वास्थ्य और सुरक्षा कोड को पालन करने के उद्देश्य को भी पूरा करेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ पाचाल ने इमरजेंसी केयर के सही तरीकों के साथ-साथ कार्यस्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा और इमरजेंसी केयर से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ कुमार ने कार्यस्थल पर सामान्य इमरजेंसी केयर और इससे निपटने के तरीके के बारे में बताया। डॉ कुमार और डॉ. पाचाल ने कर्मियों को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन पर भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। नर्सिंग सिस्टर श्रीमती रॉय और शर्मा ने प्रतिभागियों को इमरजेंसी केयर पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंत में सुधीर भानु द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन ठाकुर ने किया।
– Varnan Live Report.