बोकारो ः उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में बीते 7 फरवरी को गलेशियर फटने की घटना में मृत एवं घायलों की जानकारी प्राप्त करने व अन्य सूचनाओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) चमोली ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। जैसा कि इस हादसे में देश के विभिन्न राज्यों से हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे श्रमिक भी प्रभावित हुए है। कईयों की जान चली गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए है। ऐसे में पीड़ितों की जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचाने एवं हादसे से संबंधित अन्य सूचना को लेकर डीएलएसए ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्प लाइन नंबर अरूण साह, अधिवक्ता, मो. 9690839084 एवं ज्ञानेंद्र खंटवाल अधिवक्ता मो. न. 9760379013 है। वहीं, डीएलएसए चमोली ने देश के सभी जिलों के डीएलएसए सचिवों को अपने–अपने क्षेत्र में हेल्प लाइन नंबर का प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करने को कहा है। डीएलएसए बोकारो अपने स्तर से और अन्य माध्यमों से भी इन नंबरों का प्रचार–प्रसार कर रही है। बता दें कि बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के जाराडीह निवासी अमृत महतो की मौत भी उक्त हादसे में हो गई थी। बुधवार अहले सुबह अमृत का शव उसके गांव पहुंचने पर मातम पसर गया।
– Varnan Live Report.