बोकारो ः बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश के हर माह एक, एक बेहतर माह के आह्वान को साकार करते हुए हॉट स्ट्रिप मिल की टीम ने रविवार को 14673 टन (640 एच आर क्वायल) का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हॉट स्ट्रिप मिल के आधुनिकीकरण के बाद यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है। इसके अलावा हॉट स्ट्रिप के ब्रिगेड 1 की टीम ने 29 अगस्त को ही एक शिफ्ट में 5535 टन (234 एच आर क्वायल) उत्पादन का नया रिकॉर्ड भी बनाया है, जो मिल के आधुनिकीकरण के बाद किसी एक शिफ्ट में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है। हॉट स्ट्रिप मिल की टीम की इस उपलब्धि पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक तथा मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) आलोक वर्मा ने कर्मियों से मिल कर उन्हें बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
रिकॉर्ड उत्पादन करने वाली टीम में ये कर्मठ इस्पातकर्मी रहे शामिल
एक शिफ्ट में रिकॉर्ड उत्पादन करने वाली ब्रिगेड 1 की टीम में राजन कुमार, मानस देहुरी, ताबिश, ओ अहमद, विजेंद्र, राहुल प्रियदर्शी, स्वेताभ कुमार, आशीष सिंह, विजय सिंह, एसआर साह एवं अन्य का अहम योगदान रहा। हॉट स्ट्रिप मिल की टीम ने अपनी इस उपलब्धि में सहयोग देने के लिए सभी संबंधित विभागों के प्रति आभार प्रकट किया है।
– Varnan Live Report.