संवाददाता
बेरमो (बोकारो) ः बेरमो के जरिडीह बाजार निवासी व समाजसेवी अनिल अग्रवाल को झारखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर रांची के प्रेस क्लब सभागार में बिरसा मुंडा झारखंड रत्न 2021 से पुरस्कृत किये जाने पर जय मातादी कमेटी ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्री अग्रवाल को मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा सम्मानित किया गया।
अति विशिष्ट सेवा के लिए मिला सम्मान
राष्ट्रीय स्तर पर नमन अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन और फॉर एजुकेशन एंड सोशल रिसर्च (नीति आयोग भारत सरकार से संबद्ध) ने अति विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें सम्मान प्रदान किया। वहीं, जारीडीह बाजार स्थित श्री अग्रवाल के कार्यालय में जय माता दी कमेटी के सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
लोगों ने कहा- हमारे लिए गौरव की बात
समिति के लोगों ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए गौरव की बात है। मौके पर शिव शंकर सोनी, अजीत साव, विनोद चौरसिया, दिलीप साव, राजकुमार साव, मुकेश सिन्हा, पप्पू गुप्ता, गुड्डू सोनी, अश्वनी सोनी, आशुतोष सोनी, रवि साहू सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
– Varnan Live Report.