निखिल पारदेश्वर महादेव मंदिर की जल्द बदलेगी सूरत

0
572

सिद्धाश्रम साधक परिवार की बैठक में लिए गए कई निर्णय

बोकारो। नगर के सेक्टर- 12डी में आरवीएस इंटर कॉलेज के समीप स्थित निखिल पारदेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर की संस्थापक संस्था सिद्धाश्रम साधक परिवार (निखिल मंत्र विज्ञान) की बैठक गुरुवार को हुई। संस्था के अध्यक्ष पीएन पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान मंदिर के विकास, पुनरुद्धार और इसके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का खाका तैयार किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आपसी सहयोग से मंदिर परिसर में चहारदीवारी, जगमोहन और गर्भगृह के गुंबद निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने पर विचार-विमर्श किया। इसके अलावा मंदिर के पीछे साधना सभागार का निर्माण भी तेजी के साथ पूरा करने पर मंथन किया गया।

पारद शिवलिंग की पूजा से पूरी होती है हर मनोकामना : पांडेय

बैठक में अध्यक्ष पीएन पांडेय ने कहा कि बोकारो में पारदेश्वर महादेव शिवलिंग का मंदिर होना अपने-आप में किसी धरोहर से कम नहीं। पारद शिवलिंग का दर्शन अत्यंत दुर्लभ, चमत्कारी और सकारात्मक फलदायक माना जाता है। उन्होंने कहा कि इनके दर्शन मात्र से ही एक अलौकिक शांति मिलती है। जो भी सच्चे मन से यहां प्रार्थना करता है, प्रभु निखिल और महादेव उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। बैठक का संचालन कर रहे संस्था के महासचिव विजय कुमार झा ने सभी सदस्यों से इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से आरवीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीएन सिंह सहित सिद्धाश्रम साधक परिवार के सदस्यों में डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, जेलर सिंह, भोला सिंह, सुभाष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुजीत सिंह, रमेश चंद्रा आदि उपस्थित रहे।

7 साल पहले समरेश सिंह की मदद से हुई थी स्थापना

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-12 डी स्थित रणविजय कॉलेज से सटे विगत सात वर्ष पूर्व ‘निखिल पारदेश्वर महादेव’ मन्दिर की स्थापना झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री समरेश सिंह के सहयोग से की गई थी। इसमें भारतीय ज्योतिष, मंत्र-तंत्र एवं वैदिक संस्कृति की पुनर्स्थापना में अपना अमूल्य योगदान देने वाले तथा सैकड़ों ग्रंथों के लेखक डॉ नारायण दत्त श्रीमाली जी के द्वारा प्रदत्त 51 किलोग्राम के पारद शिवलिंग विराजमान हैं। पारद शिवलिंग की महत्ता अपने-आप में विशिष्टतम मानी जाती है और इन्हें मनोकामना लिंग भी माना जाता है। बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ एवं गरगा नदी के किनारे स्थापित इस मन्दिर को और अधिक भव्यता प्रदान करने हेतु अभी बहुत सारे कार्य अधूरे हैं।

– Varnan Live Report.

Previous articleबोकारो के पेटरवार में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ भड़के ग्रामीण, 5 घंटे सड़क जाम
Next articleबोकारो की आध्यात्मिक धरोहर है निखिल पारदेश्वर महादेव मंदिर, दर्शनमात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply