झारखंड एथलेटिक प्रतियोगिता : DPS बोकारो के शिवांकुर ने जैवलिन थ्रो में जीता स्वर्ण, अब नेशनल खेलेंगे

0
143

गुवाहाटी में होनेवाले नेशनल चैंपिनयशिप में करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो के 12वीं के छात्र शिवांकुर सूर्यवंशी ने राज्यस्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया है। जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 16वें झारखंड जूनियर स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में शिवांकुर ने स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया। चैंपियनशिप के तहत आयोजित जैवलिन थ्रो स्पर्धा की अंडर- 18 केटेगरी (बालक वर्ग) में उसने पूरे झारखंड में पहला स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपने स्कूल और बोकारो इस्पात नगर का नाम गौरवान्वित किया है।

जमशेदपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी 24 जिलों की टीमें शामिल हुईं, जिसमें शिवांकुर ने अपने स्कूल के जरिए बोकारो का प्रतिनिधित्व किया। अब वह गुवाहाटी में होने वाले अपने आयुवर्ग की इसी स्पर्धा में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगा और झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।

बच्चों के सर्वांगीण विकास को डीपीएस बोकारो कटिबद्ध : प्राचार्य

शिवांकुर की इस सफलता पर उसे बधाई व शुभकामनाएं देते हुए डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए.एस. गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो हमेशा से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रत्यत्नशील व कृतसंकल्पित रहा है। अच्छी और गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में खेल के प्रति भी रुझान जरूरी है। तभी उनका सर्वांगीण विकास संभव है और उनके व्यक्तित्व में निखार आएगा।

– Varnan Live Report.

Previous articleहराभरा और प्रदूषणमुक्त धरती बनाने को आगे आएं : गंगवार
Next articleडीपीएस प्राचार्य एएस गंगवार को मिली राष्ट्रीय ख्याति, “मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड” से नवाजे गए
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply