बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के इन-हाउस न्यूजलेटर ‘डीपीएस बोकारो क्रॉनिकल्स’ और गृह पत्रिका ‘जेनिथ’ का विमोचन मंगलवार को स्कूल असेंबली के दौरान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ए.एस. गंगवार व अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने संयुक्त रूप से इसका विमोचन किया। ‘जेनिथ’ में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ के छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उपलब्धियों, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों का सुंदर चित्रण किया गया है।

वहीं, स्कूल के जमुना हाउस के बच्चों द्वारा प्रकाशित इन-हाउस न्यूजलेटर ‘डीपीएस बोकारो क्रॉनिकल्स’ के प्रथमांक में कोरोनाकाल के दो साल बाद विद्यालय के दोबारा संचालन, विद्यालय की ओर से पृथ्वी व मिट्टी-संरक्षण, स्वास्थ्य दिवस, अंतरसदन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की खबरों के अलावा उनके द्वारा रचित कविता, कहानी, पहेलियां आदि को भी प्रमुखता से स्थान दिया गया है। इन दोनों पत्रिकाओं का ई-वर्जन स्कूल की वेबसाइट पर मुहैया कराया गया है।


इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ-साथ साहित्यिक व कलात्मक गुणों और रचनात्मकता का विकास भी जरूरी है। इस दिशा में डीपीएस बोकारो लगातार कटिबद्ध और प्रयासरत है। उन्होंने न्यूजलेटर को बच्चों की प्रतिभा उकेरने और प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी चुनौतियों से घबराएं नहीं। अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें और उसे पाने की दिशा में सतत प्रत्यत्नशील रहें।
– Varnan Live Report.