बोकारो : आगामी 4 दिसम्बर, 2022 को होने वाले पुलिस मेंस एसोसिएशन की बोकारो शाखा के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। प्रत्याशी अब चुनाव की तैयारियों में जोश-ओ-खरोश से लग चुके हैं। इसी कड़ी में बोकारो पुलिस के राज्यस्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट शूटर आरक्षी 04 ओशो प्रदीप को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी चुना गया है।
एक बैठक के दौरान ओशो जहां अध्यक्ष, वहीं मानस चक्रवर्ती उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष किशोर कुमार सहित मंत्री पद के लिए हवलदार कांदा मांडी उम्मीदवार घोषित किए गए। बता दें कि ओशो प्रदीप जहां पुलिस में अपनी बेहतर सेवा व कर्मठता के लिए जाने जाते हैं, वहीं मानवता की सेवा में भी उन्हें काफी रुचि रही है। कई जरूरतमंदों, लाचारों की मदद उन्होंने की है, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिल चुकी है।
इस दौरान उपस्थित प्रत्याशियों में राजकुमार महतो, जितेन्द्र कुमार, संतोष यादव एवं महिला आरक्षी रीता पासवान के साथ समर्थक सितम्बर मंडल, हवलदार दिवाकर सिंह, मुकेश कुमार, रामेश्वर महतो, प्रमोद पांडेय, विकास, केदार महतो, राजू कुमार एवं बड़ी संख्या में हवलदार व सिपाही मौजूद रहे।
– Varnan Live Report.