अच्छी पहल… BSL और Dalmia की ‘दीक्षा’ देगी स्वरोजगार, जानिए कैसे

0
196

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट और डालमिया भारत सीमेंट ने नाबार्ड के सहयोग से बोकारो में एक नई पहल की है। इसके तहत सेल/बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) तथा डालमिया भारत फाउंडेशन ने आस-पास के परिक्षेत्र में रहने वाले युवाओं के बीच स्वरोजगार विकसित करने के उद्देश्य से दीक्षा केन्द्र की शुरुआत की है। बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर-1 सी स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय में स्थापित इस केन्द्र में युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षित कर हुनरमंद बनाया जाएगा, ताकि वे स्वरोजगार की दिशा में उन्मुख हो सकें।शुक्रवार को सेल/बोकारो स्टील प्लांट तथा डालमिया भारत सीमेंट की एनजीओ डालमिया भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया गया कि आस-पास के लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना हमारा सबसे बड़ा ध्येय है। सेल/बीएसएल, डालमिया भारत फाउंडेशन तथा नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में संचालित इस साझा दीक्षा केन्द्र में भारत सरकार के एनएसडीसी (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) द्वारा मान्यता प्राप्त पांच ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, सोलर टेक्निशियन, जेनरल ड्यूटी असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशन मैनेजर एवं सिलाई मशीन ऑपरेटर के प्रशिक्षण शामिल हैं। 

प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल लिटरेसी ट्रेनिंग भी दी जाएगी यह प्रशिक्षण अगले माह से शुरू होने जा रहा है। प्रत्येक प्रशिक्षण कोर्स में 30-30 लाभुकों का नामांकन किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया आगामी 15 मार्च से शुरू हो जाएगी। बोकारो जिला में रह रहे विस्थापितों को इस केन्द्र में नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी। नामांकन का आधार आठवीं पास उत्तीर्ण होगा तथा प्रशिक्षण शुल्क एक हजार रुपया मासिक होगा, जबकि महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि एनएसडीसी द्वारा निर्धारित अवधि अधिकतम तीन माह की होगी। बताया गया कि आसपास के लोगों में खुशहाली लाने के लिए यह एक संयुक्त प्रयास है। पत्रकार वार्ता में बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक मनीष जलोटा, महाप्रबंधक सीआरके सुधांशु, प्रमुख संचार मणिकांत धान, जनसंपर्क विभाग के अमित माथुर तथा डालमिया भारत सीमेंट की ओर से महाप्रबंधक सुभाष कुमार, प्रबंधक अमित सिंह, उप महाप्रबंधक संजय बी कुमार व प्लांट सीएसआई प्रमुख उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

– Varnan Live Report.

Previous articleLook at yourself also, MiLord
Next articleमेडिक्लेम के नाम पर ऐसे छले गए रिटायर्ड BSL कर्मी, फूटा आक्रोश
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply