क्रिकेट, फुटबॉल की तरह अब योग-आधारित खेलों की भी होगी धूम, जानिए कैसे

0
202

डॉ. गंगवार बने बोकारो जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, स्कूल गेम्स सहित लिए गए कई निर्णय

बोकारो। स्कूली बच्चों को छात्र-जीवन से ही योगाभ्यास से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास को लेकर बोकारो में एक अनोखी पहल की जा रही है। जिले के विद्यालयों में अब क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसी खेल स्पर्धाओं की तरह योगाभ्यास को भी क्रीड़ा गतिविधि के रूप में शामिल किया जाएगा। विद्यार्थियों के साथ-साथ जिलावासियों को भी योग आधारित खेल-गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। इसी उद्देश्य से शनिवार को बोकारो जिला योगासन क्रीड़ा संघ (बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन) का गठन किया गया। शनिवार दोपहर सेक्टर- 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में आयोजित एक बैठक के दौरान एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विपिन कुमार पांडेय ने संघ की बोकारो जिला समिति के गठन की औपचारिक घोषणा की।

एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष डॉ. गंगवार।

समिति में सर्वसम्मति से डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार अध्यक्ष व उपप्राचार्य अंजनी भूषण उपाध्यक्ष बनाए गए। डीपीएस बोकारो के क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह व चिन्मय विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष हरिहर पांडेय सचिव तथा डीपीएस बोकारो के प्रशासक राजन कुमार सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए। इनके अलावा निभा कुमारी, अनिल कुमार व राजा कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया। जबकि, कार्यकारिणी सदस्यों में मीनाक्षी, राजीव, देवदीप, अनुनेहा व नितिशा मुखर्जी रखी गई हैं। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश सचिव विपिन कुमार पांडेय ने जिला सचिव ब्रजेश कुमार सिंह को एक सप्ताह के भीतर बोकारो जिला समिति का विस्तार कर इससे राज्य इकाई को अवगत कराने का निर्देश दिया।

श्री पांडेय ने अपने संबोधन में संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए योग से संबंधित स्कूल गेम्स कराने पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने तैयारी में जोर-शोर से लग जाने का आह्वान किया।

संघ के जिला अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ गंगवार ने कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है। यह न केवल शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करता है, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति के लिए भी यह आवश्यक है। योग विशेष रूप से तनाव को दूर करता है। विद्यार्थियों को तनावमुक्त वातावरण प्रदान कर उनमें पढ़ाई के प्रति एकाग्रता विकसित करने तथा स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में उन्हें योग से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि संघ की ओर से न केवल बोकारो जिला, अपितु पूरे झारखंड में योग व आसन आधारित खेल गतिविधियों को एक नया आयाम दिया जाएगा। इस दिशा में उन्होंने डीपीएस बोकारो परिवार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

– Varnan Live Report.

Previous articleविवादों में बिहार की जातीय गणना
Next articleKarnataka Elections Lessons – Back to Basics, BJP
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply