श्रीराम की नगरी अयोध्या में होगा निखिल शिष्यों का समागम, भूमि-पूजन के साथ गुरु पूर्णिमा शिविर की तैयारी शुरू

0
699

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक बार फिर निखिल शिष्यों का विराट समागम होने जा रहा है। निखिल मंत्र विज्ञान एवं अन्तर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार के तत्वावधान में अयोध्या के कारसेवक पुरम में गुरु तत्व श्रीराम गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में कार्यक्रम के आयोजक मंडल प्रमुख फौजदार सिंह के नेतृत्व में पूरे विधि-विधान के साथ गणपति पूजन, गुरु पूजन, हवन-आरती एवं भूमि-पूजन के साथ पंडाल निर्माण आरंभ हुआ।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी विजय कुमार झा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी (डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया तथा पूज्य गुरुदेव श्री नंदकिशोर श्रीमाली जी के सानिध्य में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की इस पावन भूमि पर आयोजित इस दो-दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव में देश-विदेश से हजारों की संख्या में निखिल शिष्यों का समागम होगा। इस दौरान गुरुदेव श्री श्रीमाली साधकों को गुरु-दीक्षा के साथ-साथ गुरु तत्व श्रीराम तथा मानव जीवन के जीवन के लिए उपयोगी अन्य प्रकार की शक्तिपात दीक्षाएं प्रदान करेंगे।

आयोजक मंडल के प्रमुख फौजदार सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा केवल गुरु पूजा का दिवस नहीं, बल्कि यह प्रत्येक शिष्य के लिए गुरु के प्रति श्रद्धा की अभिव्यक्ति का दिवस है। भारतीय आध्यात्मिक परम्परा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्य का गुरु से मिलन एक संगम की भांति है, जहां हजारों शिष्य रूपी नदियां गुरु में आकर विलीन होती हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम में दिनेश मिश्रा, मीरा मिश्रा, राम मिलन सिंह, सिद्धेश्वर शर्मा, शंभुनाथ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– Varnan Live Report.

Previous articleMazar Politics and Waqf Board act enables biggest Land grab scam of the world
Next article‘विद्यार्थियों के लिए कलियुग का राक्षस है सोशल मीडिया, रखें दूर | बच्चों पर अपनी इच्छाएं न थोपें’
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply