खेत में मेंढ़ बना रहे किसान की वज्रपात से मौत

0
351
Symbolic photo (courtesy : google images)
संवाददाता
बोकारो : बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पत्तकी पंचायत स्थित मिर्जापुर गांव निवासी भुवनेश्वर रवानी की मौत गुरुवार को वज्रपात से हो गई। बताया जाता है कि मृतक अपने खेत में मेढ़ बांधने गया था। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया। सभी का जीविकोपार्जन वह खेती कर किया करता था। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है।
      घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि डा. लम्बोदर महतो मृतक के घर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की तथा जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने मृतक के आश्रितों को सरकार मुआवजे के साथ नियोजन देने की भी मांग की है, ताकि परिवार का जीविकोपार्जन हो सके। 
– Varnan Live Report.

 

Previous articleतीन दिनों बाद ऐसे टूटा PG पढ़ाई के लिए चल रहा अनशन
Next articleप्रीति बनीं मिथिला महिला समिति की ‘सावन क्वीन’, जयंती रहीं ‘फर्स्ट रनर-अप’
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply