संवाददाता
बोकारो : बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पत्तकी पंचायत स्थित मिर्जापुर गांव निवासी भुवनेश्वर रवानी की मौत गुरुवार को वज्रपात से हो गई। बताया जाता है कि मृतक अपने खेत में मेढ़ बांधने गया था। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया। सभी का जीविकोपार्जन वह खेती कर किया करता था। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है।
घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि डा. लम्बोदर महतो मृतक के घर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की तथा जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने मृतक के आश्रितों को सरकार मुआवजे के साथ नियोजन देने की भी मांग की है, ताकि परिवार का जीविकोपार्जन हो सके।
– Varnan Live Report.