बच्चों का शारीरिक विकास प्रभावित करते हैं कृमि : सिविल सर्जन

0
775

बोकारो में कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम शुरू

संवाददाता
बोकारो :
कृमि से छुटकारा एवं बच्चों को सेहतमन्द भविष्य देने के उद्देश्य से चास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।सिविल सर्जन डा. पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि की दवाई (एल्बेंडाजोल) खिलाना है। कृमि की वजह से बच्चों का शारीरिक विकास पूर्ण रूप से मुकम्मल नहीं हो पाता। इस कारणवश से उनकी मानसिक क्षमताओं पर भी असर पड़ता है। इसलिए सभी बच्चों को कृमि-मुक्ति दिवस के तहत एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाती है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार, डी.आर.सी.एच.ओ. शालिन टुडू, डीपीएम प्रदीप कुमार एवं प्रधानअध्यापिका दीपाली कुमारी, बी.पी.एम. आलोक नाथ सहित स्कूल के सभी बालिकाएं व कर्मी उपस्थित थे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply