डीपीएस बोकारो में पौधरोपण अभियान चलाया गया, सभी ने लिया प्रकृति-रक्षा का संकल्प
बोकारो : ‘प्रकृति है, तो हम हैं। प्रकृति और धरती माता को हमेशा हराभरा बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हराभरा और प्रदूषणमुक्त धरती बनाने के लिए विद्यार्थियों सहित सभी लोगों में पर्यावरण-संरक्षण के प्रति जागरुकता जरूरी है।’ ये बातें डीपीएस, बोकारो के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने कही। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री गंगवार सहित स्कूल के अन्य कई शिक्षकों ने भी विद्यालय परिसर में अशोक के पौधे लगाए। उपस्थित सभी शिक्षकों ने प्रकृति की रक्षा के संकल्प के साथ पर्यावरण स्वच्छ और हराभरा बनाए रखने की शपथ ली।

इस क्रम में प्राचार्य ने कहा कि कोरोनाकाल ने पूरी दुनिया को पर्यावरण और पेड़ों की अहमियत बता दी है। पेड़-पौधों से ही हमें प्राणवायु आक्सीजन मिलती है और इसी पर पूरा जीव-जगत आश्रित है। पेड़ों के बिना प्राणीजगत के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। बेहतर पर्यावरण-निर्माण के लिए हम सभी को हरेक अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना और उनकी देखभाल करनी चाहिए। विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वे खुद पौधे लगाएं और अपने अभिभावकों सहित आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने पर्यावरण-संरक्षण के लिए स्वच्छता की अनिवार्यता पर भी बल दिया। प्राचार्य ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में डीपीएस, बोकारो की ओर से अब तक किए गए और किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही, कहा कि आनेवाले दिनों में विद्यालय परिसर को और हराभरा बनाया जाएगा।
– Varnan Live Report.