मिथिला स्वर कोकिला के रूप में अपनी विश्वस्तरीय पहचान बनाने वाली युवा कलाकार मैथिली ठाकुर के गीतों पर बोकारोवासी मंत्रमुग्ध हो झूमते रहे। अवसर था मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीनदिवसीय काली पूजन उत्सव के समापन का।
‘छाप तिलक सब छीन ली…’, ‘दमादम मस्त कलंदर…’ जैसे गीत सुनाकर भारतीय संगीत की विविधता को उजागर किया। इन गीतों पर हजारों मरीजों के साथ-साथ उपस्थित अन्य शहरवासी खुद को तालियां बजाने और झूमने से नहीं रोक सके।
सूफियाना गीतों पर मैथिली के साथ बोकारो के सुप्रसिद्ध युवा तबलावादक रूपक कुमार झा ने कुशल संगत कर सभी की भरपूर सराहना बटोरी।
नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ-
Facebook- facebook.com/mithilavarnan
Follow us- twitter.com/mithila_varnan