संवाददाता
गोमिया (बोकारो)। प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित चुट्टे में हाथी के झुंड से बिछुड़े एक हाथी ने चुट्टे पंचायत अंतर्गत राजडेरवा गांव के कार्तिक महतो के खपरैल मकान को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और जमकर उत्पात मचाया। घटना गुरुवार देर रात की है। भुक्तभोगी कार्तिक महतो के परिवार बताते हैं कि हाथी के घुसने की आहट सुनते ही घर में सोए सभी लोग भाग खड़े हुए। हाथियों के झुंड से बिछड़े 1-2 हाथी ने उत्पात मचाते हुए एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं मकान में रखे दो क्विंटल चावल, राशन सहित अन्य खाद्यान्नों को खा लिया और मकई के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि बाड़ी में लगे कटहल के पेड़ पर लगे कटहल को भी हाथी खा गया और पेड़ सहित अन्य चीजों को भी बर्बाद कर दिया।
इसी प्रकार बिछड़े हाथी ने एक अन्य सुनील महतो के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि इस दौरान हाथी ने किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। भुक्तभोगी ने वन विभाग को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। मकान के क्षतिग्रस्त होने से कार्तिक महतो के परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना के बाद चुट्टे पंचायत के लोगों में दहशत है। बता दें कि दो दिन पूर्व भी उक्त पंचायत में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया था।
– Varnan Live Report.
आपके सुझाव एवं विचारों का स्वागत है। कृपया अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में टिप्पणी कर दें।
धन्यवाद!