‘बनना है आत्मविश्वासी तो डालें पढ़ने की आदत’ | चिन्मय विद्यालय में मना Reading Month

0
695
संवाददाता
बोकारो : स्थानीय चिन्मय विद्यालय में 24वां नेशनल रीडिंग माह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बढ-चढकर भाग लिया। इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, समूह वाचन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, डिजिटल रीडिंग प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो का आयोजन किया गया और अंत में शपथ-पत्र पढ़ा गया।
       अलग-अलग दिनों में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व राहुल राय, मीनाक्षी, अंजली मिश्रा ने अपने-अपने समूह के लिये किया। पप्पेट शो (कठपुतली शो) कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा-2 के बच्चों ने भाग लिया। इसका संचालन प्रभारी कविता सिन्हा ने किया। कोमल अग्रवाल, अल्पना, नेहा अवतार, राजश्री, रिंकी पांडे, सोमा झा, मधुमिता, निशा शर्मा, आरती, कुमारी विनीता, दिप्ती पारिख, रीना सिंह, सरिता वर्मा व हिमांशी के सहयोग से रोचक कहानी प्रस्तुत की गयी, जिसे बच्चों ने बहुत पसंद किया। 
       विद्यालय सचिव त्रिपाठी ने विभिन्न प्रतियोगिता से भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाए दीं एवं प्रतियोगिता में विजयी सभी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। सचिव ने कहा कि पढने की आदत हम सभी में होनी चाहिए। इससे हमारा आत्मविश्वास तो बढता है साथ मे ही शब्दों पर पकड़ मजबूत होती है। 24वें नेशनल रीडिंग माह के समन्वयक सोनाली गुप्ता व सुब्रतो गुप्ता थे। निबंध प्रतियोगिता में पूजा कुमारी, मयंक मिश्रा, सौम्यादीप खां, चित्रकला में युविका युक्ति, सोनाली, अंजली, सोनी सम्भवी, यश राज, आदित्य युवराज सिंह, सौम्या सुरुचि, सृष्टि महतो, डिजिटल रीडिंग प्रतियोगिता में कुमारी अंशिका, रितिका कांता, साक्षी तथा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता सोफिया नाजरन, प्रेरणा, श्रुति सिंह, आदिबा अली, शैलजा सिसोदिया, सैल्या बाग्या, अंकित आनंद, प्रियांशु राज, रोशन प्रभाकर विजयी रही। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अशाोक कुमार झा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
– Varnan Live Report.

Leave a Reply