बोकारो। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में भिड़ी है। इस बार के चुनाव में पार्टी 65 प्लस सीटें जीतने की मुहिम में जुट गयी है और इसे लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। रणनीति को लेकर बोकारो में बुधवार को तीनदिवसीय बैठक शुरू हुई। स्थानीय बोकारो क्लब में आयोजित इस बैठक की कमान भाजपा के राष्ट्रीय सह सगंठन मंत्री सौदान सिंह और भाजपा प्रदेश के महामंत्री अनंत ओझा सभांल रहे हैं। इनके अलावा मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी, बोकारो विधायक विरंची नारायण, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल और धनबाद के विधायक राज सिंहा भी शामिल हैं। पहले दिन धनबाद के मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेताओ के साथ बंद कमरे में बैठक चली।बैठक से मीडिया को पूरी तरह दूर रखा गया है। गुरुवार को बोकारो जिले के मंडल अध्यक्षों व नेताओं के साथ बैठक होगी। कहा जा रहा है कि सदस्यता अभियान को प्रभावी बनाने को लेकर बंद कमरों में चर्चा की जा रही है, ताकि बीजेपी आने वाले विस चुनाव में जो आकड़ों की बात कह रही है, वह मिल सके। भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि विस चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के नेताओ के साथ बैठक कर 65 प्लस का लक्ष्य दिया था। साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने जो कार्य दिए है उसको पूरा करने को लेकर बैठकें आयोजित की जा रही है। ओझा ने विस चुनाव को लेकर पार्टी के एक नेता द्वारा अपने को प्रत्याशी घोषित करने के सवाल पर कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नही है और लेकिन पार्टी स्तर पर ऐसी कोई बात नहीं है।
- Varnan Live Report.