बोकारो। राष्ट्र भक्त समाज बोकारो तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, चास बोकारो के सैकड़ों युवाओं, प्रबुद्धजनों की एक आवश्यक बैठक सेक्टर- 4 स्थित मानव सेवा आश्रम महामिलन सभागार में हुई। बैठक का संचालन समाज के महामंत्री जसबीर सिंह ने किया और समस्त विषयों को रखा। इस अवसर पर समाज ने एवं उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से घोषणा किया कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र से धर्मवीर सिंह को सबसे बेहतरीन उम्मीदवार बताते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया। वक्ताओं ने कहा कि 25 वर्षों के राजनीतिक, सामाजिक जीवन में उन्होंने चास बोकारो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास तथा जनसमस्याओं के लिए सदैव आवाज को बुलंद किया है और बेहद संघर्षशील नेता हैं। सभी जाति, धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय मे इनकी विशिष्ट पहचान है और सबको साथ लेकर चलते हैं। जनता के हित मे एवं राष्ट्रहित मे सदैव धरना प्रदर्शन आंदोलन, आम सभा से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
लोगों ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी राज्य एवं केन्द्रीय संगठन चास बोकारो के मतदाताओं, जनता के बीच सर्वे करा ले तो पता चल जाऐगा कि उनके वर्तमान सभी नेता, कार्यकर्ताओ मे धर्मवीर सिंह की पहचान विशिष्ट एवं सम्मानीय है। अपने उद्गार में धर्मवीर ने लोगों के विश्वास तथा अपना उम्मीदवार घोषित किये जाने पर आभार जताया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव लक्ष्मण सिंह ने किया। मौके पर ठाकुर सुरेश सिंह, मुन्ना सिंह, वीणा सिंह, जसबीर सिंह, कुंदन सिंह, ओमप्रकाश रजक, गजेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, डा. आमोद मिश्रा, गोपाल सिंह, सुजीत कुमार सिंह, सूर्या भूषण, रमेश सिंह, सुनील माहथा, शमशाद आलम, बीके पासवान, लखन महतो, अरविंद सिंह, मधुकर सिंह, अरुण कुमार, चंदन सिंह, बीएन चौधरी, रूद्र देव सिंह, राजदीप कुमार, राजेन्द्र पटेल, गिन्नी बाबा आदि मौजूद थे।
– Varnan Live Report.