स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर MSU करेगा शंखनाद

0
373

दरभंगा : मनीगाछी प्रखंड के बाजिदपुर पंचायत की जनसमस्याओं को लेकर मिथिला स्टूडेन्ट यूनियन (MSU) के सेनानियों ने शंखनाद का एलान कर दिया है। इस निमित्त आयोजित एक बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरे राज्य में चरमरा गई है। खासकर, मनीगाछी के अंदर जितने भी स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं, उनमें वर्षों से भवन तो बनकर तैयार हैं, लेकिन आजतक जिस उद्देश्य से भवन बनाये गये, उसे कभी पूरा नहीं किया गया। बाजितपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्र वर्ष 2016 में ही 53 लाख कुछ रुपयों की लागत से बनाया गया था, लेकिन आजतक उसका उद्घाटन नहीं हो पाया। परिणामस्वरूप बना बनाया मकान जर्जर हो चुका है।

पूरे मनिगाछी में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट और सांसद- विधायक कंबल ओढ़े सो रहे हैं। अन्य जन-प्रतिनिधियों के बारे में तो चर्चा ही बेमानी है। एमएसयू सेनानी घनश्याम झा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठने वाला। आगामी 15 सितम्बर को बाजितपुर में विशाल जनसभा के माध्यम से जनांदोलन का शंखनाद किया जाएगा। सेनानियों ने इसका खाका भी तैयार किया। मिथिला स्टूडेंट यूनियन बहुत जल्द मनीगाछी में बिगड़ी स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध सड़क पर उतरने जा रहा है।

  • Varnan Live.

Leave a Reply