सोल्लास मनाया गया रक्षा बंधन

0
331

बोकारो : भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूती प्रदान करने का महापर्व रक्षा बंधन इस्पातनगरी बोकारो तथा उपशहर चास समेत आसपास के वातावरण में धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने पूरी निष्ठा के साथ अपने भाइयों की कलाई पर राखियां बांधीं और भाइयों ने भी परम्परानुसार बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उपहार दिए। बहनों ने इसके लिए कई दिनों से तैयारियां कर रखी थी। रंग-बिरंगी राखियां खरीदकर बहनों ने पहले से ही उन्हें संजो रखी थी। उपवासी व्रती बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया, बुरी नजरों से आरती उतारी और फिर कलाई में रक्षा-सूत्र बांधा। भाई बहन के प्रेम बंधन को प्रेमसूत्र में बांधने के इस पर्व की बोकारो में हर साल की भांति इस बार भी खासी रौनक छायी रही। राखी दुकानों, मिठाई दुकानों और बाजारों में रक्षा बंधन की तैयारी को लेकर काफी भीड़-भाड़ देखी गयी। दूर परदेस में रहने वाली बहनों ने अपने भाइयों को डाक व कुरियर से राखियां भेजीं। बहुत से भाई खास तौर से परदेस से अपनी बहनों के घर आये तो बहुत सी बहनें मायके पहुंची। नन्हें भाई-बहनों द्वारा इस पर्व को आनन्द से मनाने का नजारा अपने-आप में अनूठा रहा, तो बहुत से बुजुर्ग भाई भी अपनी बहन के घर राखी बंधाने पहुंचे। फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी रक्षा बंधन की बधाई का सिलसिला भी काफी जोरों पर चलता रहा।

  • Varnan Live.

Leave a Reply