बाइक ले गए नदी में नहाने, बाढ़ आई तो यूं फंसे आफत में

0
369
संवाददाता
बोकारो। जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत योगीडीह इजरी नदी में नहाने गए चार युवक बाइक समेत नदी के बीचो-बीच फस गये। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की सुबह नौ बजे संथालडीह के रहने वाले असलम अंसारी, सद्दाम अंसारी, मुस्लिम अंसारी और एहसान अंसारी नदी नहाने गए थे। उस वक्त नदी में पानी कम था। बीच की टापूनुमा भूमि पर वे लोग बाइक सहित पहुंच गये। वहीं गाड़ी खड़ी कर चारों युवक नदी में नहाने लगे। इसी बीच अचानक घनघोर बारिश से नदी में अचानक बाढ़ आ गयी। इससे चारों युवक नदी के बीच टापू पर बाइक सहित फंस गये। वे लोग बचाने की गुहार के साथ शोर मचाने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां जुटे। ग्रामीणों तथा युवकों के सहयोग से गाड़ी एवं चारों युवक ट्यूब और रस्सी के सहारे नदी से बाहर निकाले जा सके। चारों युवकों को नदी से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर किनारे निकाला जा सका।
– Varnan Live Report.

Leave a Reply