संवाददाता
बोकारो। पिण्ड्राजोरा थाना इलाके में पिंड्राजोरा थाने के समीप एनएच 32 पर रविवार को 22 चक्कों वाले एक ट्रेलर की चपेट में आने से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार रामेश्वर राम (40) की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएच 09 एएम 5193 पंजीयन संख्या वाली बुलेट बाइक और 22 चक्का वाला ट्रेलर (संख्या एपी 16टीक्यू 0080) की टक्कर में बुलेट चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चीरा चास की बसुंधरा कॉलोनी निवासी बनारस राम का पुत्र रामेश्वर रविवार को 12 बजे के समय किसी काम से टाटा जा रहै था। विपरीत दिशा से आ रहे उक्त ट्रेलर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पिण्ड्राजोरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरटांड़ की हटिया में बिक्री के लिए ले जाये जा रहे बैल बुलेटचालक की मौत का कारण बन गए। बुलेट चालक दोनों बैलों को टक्कर मारते हुए असंतुलित हो गया। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर की चपेट मेें वह आ गया। पुलिस ट्रेलर, बुलेट और दोनों बैलों को थाने ले गई। ट्रेलर चालक व उपचालक दोनों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। जबकि बैल का मालिक फरार बताया जा रहा है। इस घटना में दोनों बैलों को भी चोटे आई हैं। पुलिस को मृतक रामेश्वर राम की जेब से मिले आईडी कार्ड के अनुसार वह दक्षिण-पूर्व रेलवे में कार्यरत था।
– Varnan Live Report.