DC से मिला सर्वदलीय समिति प्रतिनिधिमंडल, उजड़े लोगों को बसाने की मांग

0
490

बोकारो : सर्वदलीय समिति के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव मुमताज अली के नेतृत्व में मंगलवार को उपायुक्त मुकेश कुमार से मिला। अली सहित अन्य नेताओं ने डीसी से इस बरसात के मौस में गरीब गुरबों को उजाड़कर सड़क पर न छोड़ने की मांग की। उन्हें हवाई उड़ान के नाम पर उजाड़ा गया है।वह इस जनपद के डिस्ट्रिक्ट कलक्टर होने के नाते उन गरीबों को कहीं बसाएं। अली के अनुसार डीसी ने ध्यानपूर्वक उनकी बातें सुनीं तथा उजड़ों को बसाने का भरोसा दिलाते हुए इसके लिये जल्द ही कवायद शुरू करने की बात कही। सर्वदलीय समिति में कांग्रेस नेता राकेश राय, झुग्गी झोपड़ी संघ के निजाम अंसारी, कांग्रेस ओबीसी से उमेश गुप्ता, बहुजन समाज पार्टी के देवानन्द राम, भीम आर्मी के हरेंद्र कुमार, सपा के नौशाद खान आदि शामिल थे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply