शोभा की वस्तु बनकर रह गया फुसरो में हाईमास्ट लाईट

0
329

Khirodhar Raj

बेरमो (बोकारो) : बेरमो की हृदय स्थली फुसरो बाजार स्थित बैंक मोड पर लगा लाखों रुपये का हाईमास्ट लाईट विभागीय लापरवाही के कारण आज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। पिछले छह माह से अधिक दिनों से खराब पड़े रहने के कारण शाम ढलते ही बैंक मोड के अास पास अंधेरा छा जाता है। यहां से दिन रात सैकडों छोटे-बडे वाहनों का आवागमन होता रहता हैै। भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र होने से शाम के बाद पैदल आवाजाही करने वाले लोगों के लिये हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अंधेरा छाए रहने से दुकानदारों को भी दिक्कतें होती हैं। चोर उच्चके भी अंधेरा का भरपूर लाभ उठाते हैं।ओवरब्रिज पर भी अंधेरा रहने से चोरी छिनतई की घटना होती रहती है।

बताया जाता है कि दुर्गा पूजा कमिटी के दबाव पर उसे दुरूस्त किया जाता है, फिर पूजा समाप्त होते ही लाईट बस शोभा की वस्तु बनकर रह जाता है। दिवाली, रामनवमी में भी दबाव बनाने पर एकाध दिन के लिए मरम्मत होती है, बस। उसके बाद सबकी जवाबदेही खत्म हो जाती है। इसके बाद विभाग को कोई पूछने तक नहीं जाता कि लाईट खराब क्यों पड़ा है। हालांकि, दुर्गापूजा नजदीक है, शायद बैंक मोड पर फिर से रोशनी जगमगा सके, लेकिन एेसी लापरवाही ठीक नहीं।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply