संवाददाता
बोकारो : ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, झारखण्ड फुटबॉल एसोसिएशन तथा बोकारो स्टील प्लांट के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वी जोन के लिए आयोजित सब-जूनियर नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप -2019 का उद्घाटन मंगलवार को बीएसएल के महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) विभाकर ने किया। इस मौके पर उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) बीजे प्रकाश, सहायक महाप्रबंधक (जलापूर्ति) एके अविनाश तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। मोहन कुमारमंगलम स्टेडियम में 3 सितम्बर से 8 सितम्बर तक चलने वाले इस चैम्पियनशिप में झारखंड, ओडिसा, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के प्रथम दिन पूर्वाहन पश्चिम बंगाल एवं छत्तीसगढ़ की टीमों के बीच मुक़ाबला हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल की टीम ने छत्तीसगढ़ को 7-1 के अंतर से पराजित किया। अपराह्न झारखण्ड और बिहार की टीमों के बीच मैच हुआ, जिसमें झारखण्ड ने बिहार को 13-0 के बड़े अंतर से पराजित किया।
- Varnan Live Report.