संवाददाता
बोकारो : भारत सरकार के जल शक्ति अभियान के आलोक में जन-सामान्य के बीच जल संरक्षण जागरूकता बढ़ाने हेतु बोकारो स्टील प्लांट द्वारा मंगलवार को गांधी चौक से बीएसएल प्रशासनिक भवन तक वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। बीएसएल के सीईओ पवन कुमार सिंह की अगुवाई में आयोजित वॉकाथॉन में अधिशासी निदेशक आरसी श्रीवास्तव व आर. कुशवाहा, महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डीके साहा, महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी, बीएसएल स्कूलों के बच्चे तथा एसएफए कैडेट्स शामिल हुए। वॉकाथॉन के दौरान प्रतिभागियों ने जल-संरक्षण की महत्ता से संबन्धित नारे लगाए और सभी को इसे सफल बनाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत बीएसएल द्वारा संयंत्र परिसर व नगर क्षेत्र में जल संरक्षण जागरूकता के प्रयास लगातार जारी है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए गृहिणियों को भी इस अभियान से जोड़ने की पहल की जा रही है।
- Varnan Live Repot.