संवाददाता
बोकारो। बोकारो में फिटनेस की जीवंत पाठशाला माने जाने वाले पावरलिफ्टर सह डाक विभाग, बोकारो के विपणन पदाधिकारी देवी प्रसाद चटर्जी ने एक बार फिर से अपने बाहुबल का प्रदर्शन किया है। उज्जैन में 20-22 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप में देवी प्रसाद चटर्जी ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया तथा पूरे शहर, डाक विभाग और झारखंड प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में में देवी प्रसाद ने 120 वर्ग भार में 825 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। साथ ही पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा वजन उठाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए चटर्जी ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें से झारखंड राज्य से मैनेजर सोमेन कुमार दे और केवल उनका चयन हो सका था। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर भी देवी प्रसाद ही रहे और इसके साथ ही भारतीय टीम में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली। आगामी 06 मई से 10 मई 2020 को इंडोनेशिया में होने वाली राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में देवी प्रसाद चटर्जी अब भाग लेंगे। देवी पोस्टल विभाग के बोकारो प्रधान डाकघर में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बोकारो डाक परिवार की तरफ से संतोष सिंह, विपिन कुमार सिन्हा, कौशल कुमार उपाध्याय, अमर कुमार मिश्रा, अजय कुमार आदि ने बधाई दी है।
– Varnan Live Report.