संवाददाता
बोकारो। कोरोना ने देश में एक बहुत ही बड़ी महामारी का रूप ले लिया है। इस महामारी से बचने के लिए पूरा देश साथ मिलकर आवश्यक कदम उठा रहा है। लोगों में महामारी को कम करने के लिए वेदांता इलेक्ट्रोस्टील लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में इलेक्ट्रोस्टील ने सोमवार को राहत और पुनर्वास के अन्तर्गत भारतीय उद्योग परिषद (सीआईआई) के साथ मिलकर बाबा आम्टे कुष्ठरोग केंद्र के 80 कुष्ठ रोगियों में 30 दिन का सूखा राशन और सैनिटाइजर किट तथा भोजुडीह स्थित कुष्ट रोग सेन्टर, चंदनकियारी में 170 कुष्ठ रोगियों में सूखा राशन, साबुन और मास्क का वितरण किया।
इसके साथ ही इलेक्ट्रोस्टील के सीएसआर विभाग ने कोविड-19 से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया, जिसके तहत लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने और घरों से बाहर न निकलने का आह्वान किया गया।
इसके साथ ही इलेक्ट्रोस्टील के सीएसआर विभाग ने कोविड-19 से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया, जिसके तहत लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने और घरों से बाहर न निकलने का आह्वान किया गया।
– Varnan Live Report.