बोकारो। बोकारो जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। मंगलवार को दो और लोगोंकी मौत का मामला सामने आया। जिले के होसिर, गोमिया की रहने वाली एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला और सेक्टर- 6 में एक आवासीय कॉलोनी के निवासी 63 साल के पुरुष की मौत हो गई। महिला 17 नवंबर, तो पुरुष 26 नवंबर को बीजीएच में भर्ती कराए गए थे। सीएस डॉ. अशोक कुमार पाठक के मुताबिक दोनों को सांस में तकलीफ के अलावा शुगर, बीपी की भी समस्याएं थीं। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या अबतक 56 हो चुकी है। दूसरी तरफ, मंगलवार को जहां 7 और नए पॉजिटिव मिले, तो 13 स्वस्थ होकर अपने घर को लौट भी गए। जिले में अब तक 6102 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

झारखण्ड में मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 181 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिनमें रांची से 81, बोकारो से 7, चतरा से 5, देवघर से 3, धनबाद से 7, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 18, गढ़वा से 3, गिरीडीह से 1, गोड्डा से 1, गुमला से 2, हजारीबाग से 5, जामताड़ा से 3, कोडरमा से 1, लोहरदगा से 8, पलामू से 8, रामगढ़ से 3, सरायकेला से 2, सिमडेगा से 5, पश्चिमी सिंहभूम से 14 रहे। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 109332 पर पहुंच गया है। मंगलवार को सूबे में कुल पांच मौतें हुईं।
COVID- 19 UPDATE IN JHARKHAND
– Total Positive Cases: 109332
– Active Cases : 1965
– Discharged/Recovered : 106398
– Death : 969
– Varnan Live Report.