● ओपन एरिया में बनाया गया अवैध निर्माण भी तोड़ा गया
● आधा से अधिक क्वार्टरों पर पुलिस वालों का है अवैध दखल
बोकारो ः बोकारो स्टील के आवासों पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को प्रबंधन के अधिकारियों ने होमगार्ड जवानों के साथ प्रशासनिक सहयोग से सेक्टर-12 क्षेत्र में पांच अवैध कब्जे वाले आवास खाली करवाए। सम्पदा न्यायालय के आदेशानुसार जिन पांच आवासों को खाली कराया गया, उनमें तीन पुलिस वालों के कब्जे में थे।

आवास संख्या- 12डी -2206 के ओपेन एरिया में अवैध रूप से बनाए गए 2 कमरे भी इस अभियान के तहत ध्वस्त किए गए। जबकि 12ए स्थित आवास संख्या- 1433, 1324, 1165, 4085 और 1420 शामिल रहे। इसके पहले गुरुवार को सात क्वार्टरों को खाली कराया गया था। उल्लेखनीय है कि बीएसएल के सैकड़ों क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है। इनमें 250 को चिह्नित किया गया है। बीएसएल प्रबंधन का दावा है कि इनमें आधे से ज्यादा पर पुलिस कर्मियों का ही अवैध कब्जा है।
– Varnan Live Report.